श्री श्याम मंदिर, खाटूश्यामजी

खाटू श्याम को कलियुग में पूजने का ये है सबसे बड़ा कारण, वजह जान आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने

श्याम की पूजा कैसे करनी चाहिए?

किसी साफ़ सुथरे, मुलायम कपड़े से जल पोंछकर साफ़ कर दें। अब श्याम बाबा को पुष्पमाला, फूल चढ़ायें। – घी का दीपक जला दें, फिर बाबा श्याम को धूप-अगरबत्ती दिखाएँ। अब श्याम बाबा को पहले कच्चा दूध और इसके पश्चात भोग-प्रसाद सामग्री चढ़ाएं।

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर, भारत में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। खाटू श्याम जी को कलियुग का सबसे फेमस भगवान माना जाता है। सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्यान के मंदिर को काफी मान्यता मिलती है।

दैनिक दर्शन

Contact Us

  • Shree Shyam Anukampa
  • mail :info@shreeshyamanukampa.com